लेखक की कलम से
सन् 2010 की बात है कि दो महीने अमेरिका रहने के बाद जब मैं वापिस आया तो उस समय महाशिवरात्रि का समय नज़दीक था। सभी लोग इसी इंतजार में थे…
उस समय के कुछ दुर्लभ क्षण जब गुरुदेव ने मानव रूप को सुशोभित किया था। व्यक्तिगत घटनाओं को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
– (श्री राजपॉल सेखरी द्वारा लिखित – गुरुदेव के प्रमुख शिष्यों में से एक)
सन् 2010 की बात है कि दो महीने अमेरिका रहने के बाद जब मैं वापिस आया तो उस समय महाशिवरात्रि का समय नज़दीक था। सभी लोग इसी इंतजार में थे…
सत्तर के दशक की बात है, एक दिन सुबह-सुबह श्रीमति शीला चौधरी, जो मेरे ससुराल के पड़ोस में रहती थी, आयी और कहने लगी। ”मेरे गुरुजी के हाथ में ॐ…
गुड़गाँव गुरुजी के पास पहले मैंने रविवार और छुट्टी के दिन ही जाना शुरु किया। जब मैं उनके पास जाता तो देखता कि वहाँ बहुत से लोग तरह-तरह की बीमारियों…
रविवार का दिन था, मैं हमेशा की तरह सुबह पंजाबी बाग कल्ब से टेनिस खेलकर घर लौट रहा था। अचानक मेरे दिमाग में ख्याल आया कि क्यों न मैं घर…
सत्तर के दशक की बात है, जब चार साल की मेरी छोटी बेटी ने खेलते हुए अपने आपको घायल कर लिया। वह गिर गई थी और उसके ऊपर कोई भारी…
गुरुजी, आम लोगों के बीच अक्सर बड़ी सादी ड्रेस जैसे लुंगी और कमीज और/या पैन्ट-कमीज में ही रहते थे। अस्सी के दशक में, गुरुजी के अनुयाईओं की संख्या तेजी से…
”सुन्दर नगर” हिमाचल प्रदेश का एक पहाड़ी इलाका है। वहाँ गुरुजी अपने विभाग की ओर से भूमि निरीक्षण हेतु ऑफिश्यिल टूअर पर गये थे। यह सोच कर कि गुरुजी के…
एक बार मैं, अपने दारियागंज स्थित शोरुम में बैठा था कि गुरुजी आये और उन्होंने मुझसे पूछा – ”बेटा, तुम्हारा महा मृत्युन्जय मंत्र का जाप… कैसा चल रहा है?” मैंने…
मैंने गुड़गाँव गुरूजी के चरणों में लगातार जाना शुरु कर दिया था। गुरुजी के पास रोजाना हर तरह के लोग आते थे। उनमें हर उम्र के स्त्री, पुरूष व बच्चे…
जब गुरुजी अपने ऑफिश्यिल टूअर पर जाते, तो वहाँ अपने शिष्यों में से किसी शिष्य, जैसे सीताराम जी, आर. पी. शर्मा जी, एफ. सी. शर्मा जी, सनेत के सुरेश जी…
हमेशा की तरह, मैं अपने दरियागंज स्थित शोरुम में बैठा था कि फोन की घन्टी बजी, मैंने फोन उठाया, उधर से गुरुजी की आवाज आई—- ”मैं ईस्ट पटेल नगर अन्जू…
गुरुजी हमें समय-समय पर अक्सर तीर्थ यात्राओं पर लेकर जाते रहते थे। कई बार हमें, अपने परिवार को भी साथ ले जाने की आज्ञा मिल जाती थी। इस बार वे…
सीताराम जी, गुरुजी के शुरु के पहले शिष्यों में से एक थे। जो अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक में एक उच्च पद पर कार्यरत थे। उनका अपना एक अलग ऑफिस था और…
एक दिन सुबह-सुबह की बात है, मैं अपनी फैक्ट्री में एक रोलिंग मिल के फ्लाईव्हील (Fly Wheel) को शॉफ्ट पर लगा रहा था। इस पहिये (Wheel) का वज़न टनों में…
एक बार गुरुजी, अपने सहयोगियों के साथ, भूमि सर्वेक्षण के लिए रेनुका जी गये। वहाँ उन्होंने एक पुराना सा घर जिसमें दो कमरे थे, किराये पर लिया। कमरों के बाहर…
अगले रविवार जब सुबह हम पहुंचे, तो देखकर चकित रह गये कि करीब 15 लोग लाईन लगा कर हमारा इन्तजार कर रहे थे। नाश्ते के बाद, उसी तरह गुरुजी ने…
एक बार सुबह-सुबह, एक लगभग सत्तरह वर्षीया लड़की, जिसका नाम कमलेश है और वह मुज्जफर नगर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी, अपने माता-पिता के साथ गुडगाँव, गुरुजी के पास…
मैं अपने दरियागंज स्थित शोरुम में बैठा था कि अचानक मुझे श्री आर. पी. शर्मा जी (जो गुरुजी के प्रिय शिष्यों में से एक हैं) का फोन आया कि आपके…
एक दिन शाम की बात है, कि अचानक मैं अचम्भित रह गया, जब मैंने देखा कि गुरुजी पंजाबी बाग हमारे घर आये हैं। हमारे लिए तो ये ब्रह्माण्ड की सबसे…
सत्तर के दशक की बात है, जब गुरूजी ने मुझे, अपना शिष्य बनाया था। उस समय गुड़गाँव की शिवपुरी कालोनी में, किराये के मकान में, अक्सर 7:30 – 8:00 बजे…
एक बार की बात है कि गुरुजी, माताजी के साथ अपने कमरे में बैठे थे। कोई व्यक्ति आया और उनसे अपने भाई, जो तेज पेट-दर्द से कराह रहा था, उसको…
एक बार गुरुजी बड़े गम्भीर मूड में मुझसे बोले— ”पंजाबी बाग में एक स्थान बनवाओ और मैं स्वम् आकर उसकी स्थापना करूंगा। मैंने तुम्हें, बहुत सी आध्यात्मिक शक्तियाँ दी हैं,…
गुरूजी को अपने ऑफिस द्वारा दिये, भूमि-सर्वेक्षण के कार्य हेतु, दूर-दूर ऑफिशियल दौरों पर जाना पड़ता था। इस बार दौरा नागपुर का था। वे हमेशा, अपने ऑफिस का कार्य दिन…
कुछ दिन बाद गुरुजी, दुबारा मुम्बई गये और यश सेठी के इलाज को आगे बढ़ाया। इस बार वे अपने साथ आर. पी. शर्मा जी व कुछ दूसरे शिष्यों को भी…
गुरुजी मुझे अपने साथ लंदन ले गये। मैं अपने गुरुजी के साथ और वह भी विदेश की धरती पर था। सम्पूर्ण वातावरण जैसे आनन्दमय था। गुरुजी के, एक मिनट के…
एक रात गुड़गाँव स्थान पर, गुरुजी अपने शिष्यों के साथ बैठे हुए थे कि अचानक उन्होंने बिटू को कहा कि वह जाकर माँ से कहे कि सब शिष्यों के लिए…
महागुरुजी के एक शिष्य की चार बेटियाँ हैं और सभी का गुरुजी में, दृढ़ विश्वास है। उस शिष्य की बड़ी बेटी, एक बार बहुत अधिक बीमार पड़ गई। आम तौर…
”गुरुजी, मेरी बेटी मुक्ता की शादी में केवल 10-11 दिन ही शेष बचे हैं मैं क्या करुंगा…?” ”शादी के लिए सामान खरीदना है सारे इन्तजाम करने है और मेरी पेमेन्टस…
गुड़गाँव स्थान पर, ‘बड़े वीरवार’ की सेवा चल रही थी। वहाँ एक छोटी सी लड़की, जिसका नाम पम्मी था और उसकी उम्र लगभग छः या सात साल की होगी, अपने…
एक लड़की, जिसकी उम्र लगभग सोलह साल की थी, ने किसी निराशा में आकर तेजाब पी लिया। उसके परिवार वाले दौड़ते हुए गुरूजी के पास आये और उनसे प्रार्थना की।…
गुरुजी के आदेश का पालन करते हुए, मैं वीज़ा लेने के लिए अमेरिकन एम्बैसी गया और सम्बधित कागजात जमा कराये। लेकिन उन्होंने मुझे वीजा देने से मना कर दिया और…
ट्रेनिंग के दौरान, परीक्षक (Examiner) ने एक दिन गुरुजी को चेतावनी दे डाली कि ”वह उन्हें फाईनल परीक्षा में फेल कर देगा।” उस समय गुरुजी ने भूमि सर्वेक्षण विभाग में…
पूरे साल में, केवल एक ही दिन आता है जिस दिन सभी शिष्य गुरुजी की पूजा करते हैं। गुरूपूर्णिमा के दिन से कुछ दिन पहले सम्पूर्ण भारत से ही क्या…
एक बार मैंने अपनी धर्मपत्नी के भाई दीप के साथ गुरुजी के दर्शन करने के लिए उनके ऑफिस कर्ज़न रोड़ पहुंचा। वहाँ पहुँच कर देखा कि गुरुजी अपने शिष्यों के…
बड़े वीरवार का दिन था। बेसमैन्ट में और शिष्यों के साथ मैं भी बैठा लोगों की सेवा कर रहा था। यानि उन्हें लौंग, इलायची और जल दे रहा था। गुरुजी…
डॉक्टर शंकर नारायण, जो भूमि विज्ञान के ज्ञाता और पुस्तक लेखक के अतिरिक्त, गुरुजी के ऑफिस में गुरुजी के सीनियर भी थे। एक दिन वे मुझे पकड़ कर, एक कोने…
वह भी एक सुबह थी, जब गुड़गांव में यह घटना घटी। गुरुजी को अपने ऑफिस जाना था और उन्होंने मुझे आदेश दिया कि कार तुम चलाओ और वे मेरी साथ…
गुरु पूर्णिमा का समय था। गुरु पूजा हो चुकी थी। लेकिन लंगर सेवा चल रही थी। हजारों की संख्या में लोग गुरुजी से गुरूपूर्णिमा के अन्तिम आशीर्वाद का इन्तजार कर…
गुरुजी अपने ऑफिस सम्बन्धित कार्य से, हिमाचल प्रदेश के टूअर पर थे। हमेशा की तरह गुरुजी, अपना कार्य समाप्त करने के उपरान्त, उनके पास आने वाले लोगों की हर प्रकार…
गुरुजी पर अपार श्रद्धा और पूर्ण विश्वास, रखने वाला भक्त डॉक्टर सूरी एक बार गुरुजी के दर्शन करने और उनसे आशीर्वाद लेने गुड़गाँव स्थान पर आया। वह बरामदे में खड़ा…
मैं जनकपुरी में, सीताराम जी के घर बैठा था और किसी को अपनी पुरानी कार बेच रहा था। तभी वहाँ पर गुरुजी का फोन आया। वे कहने लगे— ”तू यहाँ…
गुरुजी साल में कम से कम दो तीन बार मुम्बई जाते थे। लोग उनका वीरजी (कुलबीर सेठी, जो कि यश सेठी के बडे भाई थे, वही यश सेठी, जिसे गुरुजी…
मैं अपनी फैक्ट्री में बैठा था कि अचानक सूरी की माताजी का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि आपको गुरुजी ने अभी कुल्लू बुलाया है। मैं अपने ड्राईवर, शिव…
गुरुजी द्वारा कुछ विशेष निधारित नियम हैं, जो हम सब के लिए आध्यामिक उपलब्धि और शान्तिपूर्ण अच्छी जिन्दगी जीने के लिए मानना जरुरी है। जिसमें से एक नियम वीरवार के…
जैसा कि गुरुजी ने मुझे आदेश दिया था, मैं प्रत्येक शनिवार के दिन सुबह-सुबह अपने घर पंजाबी बाग में लोगों की सेवा के लिए बैठ जाता था। बहुत से लोग…
कुछ ऐसे लोग, जो मेरे अपने सोशल सर्कल में भी आते हैं, उन्हें भी पता लगा कि गुरुजी ने मुझे कुछ आध्यात्मिक शक्तियाँ दी हैं और मैं अपने घर पर…
एक बार गुरुजी के पहले शिष्यों में से एक, श्री एफ. सी. शर्मा जी, जो गुरुजी के विभाग में ही काम करते थे, आये और गुरुजी को अपनी परेशानी का…
एक परिवार लगभग चालिस वर्षीय एक अद्भुत मरीज़ को गुरुजी के पास लेकर आया, जिसने पिछले चार-पाँच महीने से कुछ भी नहीं खाया था। वह बिलकुल एक कंकाल की तरह…
अपने शयनकक्ष में मैं सो रहा था। मैंने स्वप्न में अपने छोटे भाई को देखा, जो मुझसे कह रहा था—- ”उठो हमारे बड़े भाई, सत्यपाल की मृत्यु हो गई है।”…
एक दिन की बात है, देर शाम को गुरुजी, पंजाबी बाग आये और हमेशा की तरह लोग उनके दर्शन के लिए आना शुरु हो गये। तभी मेरी पत्नी गुलशन की…
एक दिन सुबह-सुबह का समय था और हमेशा की तरह मैं, अपन शोरुम में बैठा था कि मेरा एक चपरासी दौड़ता हुआ आया और मुझसे कहने लगा कि बाहर एक…
एक बार की बात है, गुरूजी अपने गोल मार्किट वाले क्वॉटर के बाहर खड़े थे कि अचानक कुछ लोग आये और गुरुजी से, अपने किसी व्यक्ति के बारे में बताने…