एक बार गुरुजी बड़े गम्भीर मूड में मुझसे बोले— ”पंजाबी बाग में एक स्थान बनवाओ और मैं स्वम् आकर उसकी स्थापना करूंगा। मैंने तुम्हें, बहुत सी आध्यात्मिक शक्तियाँ दी हैं, जिनसे तुम लोगों को ठीक कर सकते हो। अतः तुम यहाँ पर सेवा करो। दिल्ली के लोगों के लिए यह सुविधाजनक होगा।’
मैंने पूछा– ”गुरुजी, पंजाबी बाग कौन आयेगा?” वे बोले— ”मैं लोगों को वहाँ भेजूंगा।”
मैंने उन्हें प्रणाम किया और चला आया। कुछ ही दिनों में पंजाबी बाग में स्थान तैयार हो गया और गुरुजी ने आकर वहाँ स्थापना की तथा मुझे सेवा करने का आदेश देते हुए कहा :
…..यहाँ जो कोई भी आयेगा और, तुमसे जो कुछ भी माँगेगा, बस तुम हाँ कर देना, मैं उसे पूरा कर दूंगा।”
एक दिन अजीब घटना घटी !! सुबह-सुबह का समय था। अभी मैं नहाकर निकला ही था कि दो बूढ़ी औरतें पंजाबी बाग आयी और कहने लगी, हम गुरुजी से मिलना चाहती हैं। मैंने उन्हें गुड़गाँव जाने के लिए कहा तो तभी दूसरी महिला बोली— ”पिछली रात, मेरे सपने में एक दिव्य आत्मा आई और उसने मुझे, पंजाबी बाग आने के लिए निर्देशित किया” वह फिर बोली— ”…उन्होंने मुझसे कहा कि तुम वहाँ जाओ और मेरे शिष्य से मिलो, वह तुम्हें ठीक कर देगा।” मैंने पूछा— “लेकिन तुम्हें यहाँ का पता किसने दिया?” तब उस महिला ने दूसरी महिला की ओर इशारा करते हुए कहा— ”मैं इसके घर गई और इसे अपने सपने के बारे में बताया और इसने कहा, घबराओ मत। तुम चलो। हम चलकर पता ढूंढ लेंगे। हमें नहीं पता कि हम यहाँ कैसे पहुंच गये?” मैं बहुत खुः श हुआ, क्योंकि मेरे जीवन की यह एक अजीबों-गरीब चौंका देने वाली घटना थी। जैसा कि गुरुजी ने कहा था, उन्होंने उन महिलाओं को कैसे ठीक जगह पर पहुंचा दिया….!! यह समझ पाना, मेरी सोच से परे था।
एक व्यक्ति जिसका नाम सुखवंत सिंह है, जो मार्च सन् 1983 में, पहली बार गुरुजी के दर्शन करने के लिए गुड़गाँव गया और उसके बाद, वह अप्रैल 1983 यानि उसके ठीक एक महीने बाद ही जब वह दूसरी बार उनके दर्शन करने गया, तब तक गुरुजी उसे नहीं पहचानते थे।
गुरुजी बोले, पुत, मेरा एक स्थान पंजाबी बाग में भी है और वह तुम्हारे घर के नज़दीक है, वहाँ भी जाया करो। परन्तु तब तक सुखवंत सिंह ने गुरुजी को ये बताया भी नहीं था कि वह कहाँ से आया है या उसका नाम क्या है।
उस समय सुखवंत सिंह, एअर कन्डिशनिग का काम करता था। उस दिन से, उसने लगातार पंजाबी बाग आना शुरु कर दिया और आज वह गुरुजी का प्यारा शिष्य है और पंजाबी बाग स्थान पर सेवा करता है।