- This event has passed.
Bada Guruwaar
September 24, 2020 @ 7:00 am - 7:00 pm

IMPORTANT ANNOUNCEMENT FOR BADA GURUWAAR 24.09.2020
On the coming Bada Guruwaar, the Sthaan will open for Darshan as per the following norms:
Only Sector 10-A Sthaan on Thursday, 24.09.2020 (7 a.m. to 7 p.m.) and
Only Neelkanth Dham on Sunday, 27.09.2020 (11 a.m. to 5 p.m.)
The Sthaans will open for Darshan only on these days and not after that.
NO ONE SHOULD COME AT THE TIME OF JYOT either at sector 7 or at sector 10-A. Not even sewadaars.
Entry will ONLY BE ALLOWED AT 7:15 a.m. onwards at sector 10-A and Darshan will STRICTLY CLOSE AT 7 p.m. NO ONE WILL BE ALLOWED INSIDE AFTER 7 p.m. IN ANY CASE.
Other instructions:
1. People over the age of 65 and under the age of 10 will not be allowed inside. Only one person per family should come and offer prayers on behalf of the family.
2. Everybody entering the premises will need to sanitise their shoes and hands and thermal screening will be done. If not found fully fit, entry will not be allowed. People coming by their own conveyance should leave their shoes inside their vehicles itself.
3. Not more than 50 people will be allowed at any given point of time inside the premises. People who come by their own conveyance should wait in their vehicles itself after giving their contact number and will be called accordingly. People who come by any other means should keep patience and wait outside with proper social distancing for others to come out before they are allowed inside.
4. Proper social distancing of at least 6 feet between any two or more people will be maintained at all times inside the premises.
5. Do not bring any empty bottles for Jal with you.
6. Do not bring any Laung Elaichi or Kali Mirch with you.
7. No one will be allowed to touch anything. All prayers will be offered from a distance.
8. No one will be allowed to sit at the Sthaan. Please cooperate with the sewadaars to keep moving once inside
9. No one will be allowed to wait inside the premises after they have offered their prayers. Everyone must leave immediately after their prayers.
10. Masks need to be worn at all times while inside or in the vicinity of the premises else you can be asked to leave immediately.
11. Guru-Shishyas will give blessings from a distance only. Please do not insist to go near them.
12. In case any one is found violating any of the above instructions, they can be asked to leave immediately by the management. Please cooperate fully.
Neelkanth Dham timings: Sunday 27.09.2020. 11 a.m. to 5 p.m. strictly. All other instructions are the same as above.
———————————————————
बड़ा गुरुवार (24.09.2020) के लिए आवश्यक सूचना
आप सभी को सूचित किया जाता है कि आनें वाला बड़ा गुरुवार जो कि 24.09.2020 को है,केवल गुरुग्राम अस्थान 10 A सभी भक्तजनों के लिए सुबह 7.15 से शाम 7.00 बजे तक खोला जा रहा है। और नीलकंठ धाम इतवार (sunday )27.09.2020 को सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक दर्शनो के लिए खोला जैयेगा।और यह व्यवस्था केवल बड़े गुरुवार 24.09.20और रविवार 27.09.20 के लिये ही होगी किसी और दिन अस्थान दर्शनो के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेगे
क्यूँकि अस्थान केवल दर्शनो के लिए ही खोला जा रहा इस लिये सभी से( सेवादारो से भी) अनुरोध है कि ज्योत के समय सैक्टर 7 या 10 A पर न आये
अभी करोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है। इस लिये सभी की स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। और प्रवेश का अधिकार पूर्ण रूप से नियमानुसार होगा जो कि निम्नलिखित है।
1.केवल 10 साल से 65 साल तक के पूर्ण रूप से स्वस्थ भक्तजनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। आप से अनुरोध है कि 1 परिवार से केवल 1 ही सदस्य अपने परिवार के प्रतिनिधि के रूप अस्थान पर आये। जिस से सीमित समय में अधिक से अधिक भक्तो को दर्शन लाभ हो सके
2.प्रवेश के समय सभी के शरीर का तापमान लिया जाएगा, हाथो और जूतो को सेनिटाइज़ किया जाएगा। आप का सहयोग अनिवार्य होगा। अगर स्वास्थ्य जाँच में आप सफल नही होते तो प्रवेश नही मिलेगा
3. केवल 50 भक्तजनों को एक बार मे अस्थान पर जाने की अनुमति होगी। इसलिए जब आप अपनी कार/ स्कूटर से आएगें तो आप का मोबाइल नम्बर ले लिया जाएगा और नम्बर आने पर आप को सूचित किया जाएगा। तब तक आप अपनी कार/ स्कूटर में ही इन्तज़ार करेगे।
4. अस्थान में प्रवेश के बाद सभी से अनुरोध है कि 2 भक्तजनो के बीच उचित दूरी (6 फीट) का पालन अनिवार्य रूप से करेगे
5.आप सभी से अनुरोध है कि आप घर से जल के लिये खाली बोत्तल, लौंग,इलायची, काली मिर्च न लाये।
6.अस्थान मे प्रवेश के बाद किसी भी फोटो या चीज़ को हाथ या शरीर से न छुए दूर से ही माथा टेके
7.अस्थान मे प्रवेश के बाद कही भी बैठना नही है क्यूंकि वाकी भक्तजनो को भी समयानुसार दर्शन करने होगे
8.सभी सेवादारो से आप का सहयोग अनिवार्य रूप से जरूरी होगा
9.माथा टेकने के पश्चात किसी को भी अस्थान पर रुकने की अनुमति नही होगी
10.सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि कि कृपया मास्क पहनकर आये और अस्थान परिसर में मास्क हमेशा पहने रखे अन्यथा सेवादार आप को अस्थान से बाहर करने का अधिकारी होगा।
11.किसी भी नियम के उलंघन पर या नियम न माने जाने पर स्वस्थ जाँच सेवादारो द्वारा आप का प्रवेश रोका जा सकता है। प्रवेश का अधिकार मैनेजमेंट के पास पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा इसलिए नियमो का पालन करें।।
12. गुरू जी के शिष्यों से आशीर्वाद केवल दूर से ही ले उनके पास जाने की कोशिश या जिद न करे
नोटः नीलकंठ धाम पर रविवार 27.09.20 (प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक) को भी इन्हीं नियमो का पालन होगा